मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग पड़ा महंगा
कोरबा। ट्रैफिक पुलिस दुपहिया गाड़ी चलाने वालों को कहा है कि अनावश्यक साइलेंसर में बदलाव ना तो करें और ना ही इसका उपयोग करें। एक अभियान के तहत 12 बुलेट गाड़ी से ऐसे मोडिफाइड साइलेंसर हटाने के साथ जब्त कर लिया गया। उनके चालक पर 27600 का जुर्माना किया गया।
आम लोगों की शिकायत थी कि ऐसे मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग होने से कानों पर बुरा असर पड़ रहा है । इनके जरिए निकाली जा रही पटाखा और कर्कश आवाज आवागमन में बाधक बन रही है। इसके चलते एक्सीडेंट के चांस भी बढ़ते जा रहे हैं। अधिकारियों के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस ने स्थान स्तर पर 12 बुलेट गाड़ी से मोडिफाइड साइलेंसर हटा दिए। बताया गया कि इन मामलों में संबंधित लोगों पर 27600 की पेनाल्टी लगाई गई है। ट्रैफिक पुलिस ने इस अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कही। 3 दिन पहले ही पुलिस ने 17 गाडिय़ों को लपेटे में लिया था और 39100 की पेनाल्टी वसूल की थी। बताया गया कि लगातार वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है और इस पर भी वे नहीं मानते हैं तो फिर कारवाई तो होना ही है।