कोरबा। औद्योगिक नगर कोरबा में रेलवे क्रॉसिंग कि जहां-तहां मौजूदगी और इस वजह से पैदा हो रही समस्याओं के समाधान को लेकर प्रशासन एक्शन मोड पर है। लंबे समय से कागजों में चल रही कवायद को अब जमीन पर उतारने को लेकर गंभीरता दिखाई जा रही है। 30 करोड रुपए की लागत से संजय नगर क्षेत्र में बनने वाले रेलवे अंडरपास से जुड़ी टेंडर की प्रक्रिया 2 :0 के स्तर पर आ चुकी हैं। जबकि नगर पालिका निगम के द्वारा पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम वर्क आर्डर जारी करने के साथ शुरू कराया जाना है।
शहर वासियों को सुविधा देने के लिए पावर सिटी कोरबा में अब तक का सबसे पहला रेलवे अंडरपास वर्ष 2025 में बनना शुरू हो जाएगा, इसकी पूरी उम्मीद जताई जा रही है। कास्ट शेयरिंग बेसिस पर इस काम को किया जाना है। खबर के अनुसार 15 करोड़ 48 लाख प्रशासन वहन करेगा और इतनी ही राशि रेलवे। जिला प्रशासन डिस्टिक माइनिंग फंड के माध्यम से अपने कोटे की राशि देना स्वीकार किया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा नेतृत्व की सरकार बनने के बाद इस समस्या को हल करने के लिए न केवल बैठक की गई बल्कि इसमें निर्णय लेते हुए कामकाज को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए। छत्तीसगढ़ सेतु निगम को इसके लिए कार्य एजेंसी बनाया गया है। लंबे समय से अंडरपास निर्माण के लिए औपचारिक प्रक्रियाएं शुरू की गई जिनमें से कुछ को पूरा कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार रेलवे पास के निर्माण को लेकर टेंडर फाइनल होने की स्थिति में है। कुछ आवश्यक कार्यों को पूरा करने के साथ कोरबा के पहले अंदर पास के निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से दिन भर में कई बार बंद होने वाली रेलवे क्रॉसिंग और इस वजह से लोगों को परेशानियां से मुक्ति मिलेगी।
प्रभावितों को दिया गया मुआवजा
600 मी निर्मित होने वाले अंडरपास के दायरे में 91 लोगों की परिसंपत्ति आई है जिन्हें प्रशासन के द्वारा 3 करोड रुपए की मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से इस बारे में कई प्रकार की अटकलें को खारिज कर दिया गया और स्पष्ट किया गया कि पूरा काम नियमों के अनुसार किया जा रहा है और इस पर किसी प्रकार का संशय नहीं है।
टेंडर जल्द होगा पूरा
संजय नगर रेल अंडरपास से संबंधित टेंडर प्रक्रियधिन है। 2.0 के स्तर पर टेंडर आ चुका है। यह काम जैसे ही कंप्लीट होता है छत्तीसगढ़ सेतु निगम के द्वारा आगामी प्रक्रियाओं की दिशा में तेजी से कार्य शुरू किया जाएगा।
171 लाख से होगी शिफ्टिंग
रेल अंडरपास के निर्माण की प्रक्रिया में संबंधित क्षेत्र की जलप्रदाय पाइपलाइन को नगर निगम द्वारा शिफ्ट किया जाना है। 171 लाख रुपए इस काम पर खर्च होंगे। इसके लिए जल्द ही वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा। 4 महीने के भीतर पाइपलाइन की शिफ्टिंग की जाएगी। एक अन्य मामले में रेलवे से अनुमति लेना बाकी है।
-राकेश मसीह, ईई नगर निगम