
नईदिल्ली, २2 मई ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के नारे के साथ अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा, मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आया हूं। उनके आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और भी मजबूत हो गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपना भाषण शुरू किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत किया और कहा, मैं आप को ऑपरेशन संदूर के सफल होने की बधाई देता हूं। उन्होंने देश की सेना और सैनिकों को भी ऑपरेशन संदूर के सफल होने की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर दौरे पर हैं और वे पलाना जनसभा स्थल पर पहुंच चुके हैं। इस वक्त मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं और साथ ही पीएम मोदी के राजस्थान आने पर स्वागत भाषण दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर आ गए हैं। यहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें साफा पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें चरखा भेंट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। बीकानेर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करणी माता के दर्शन के बाद देशनोक में शूरवीरों से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जैसे बीकानेर के देशनोक मंदिर का अपना महत्व है, वैसे ही जैसलमेर में स्थित तनोट माता मंदिर भी खास है। यह मंदिर भी पाकिस्तान के निशाने पर रहा है, लेकिन वहां के लोगों का मानना है कि तनोट माता के आशीर्वाद से दुश्मन आज तक कोई नुकसान नहीं कर सका। इसी वजह से पीएम मोदी का संदेश राजस्थान की धरती से सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह आस्था और देश की सुरक्षा की एकता का प्रतीक भी बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करणी माता के दर्शन किए और माता की पूजा-अर्चना भी की। इस मौके पर उन्होंने आशीर्वाद लिया और देश की सुख-समृद्धि की कामना की।