
जांजगीर चांपा। ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले आरोपी के साथ पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है। चोर के कब्जे से चोरी किए गए ट्रेक्टर इंजन और ट्राली को बरामद किया गया है।
इस संबंध में शिवरीनारायण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोकनाथ मानिकपुरी का सुल्तानिया ट्रैक्टर का शोरूम शिवरीनारायण सबरी चौक के पास है। लाल कलर की वंदना ट्रेक्टर ट्रॉली को 21-22 मई की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया। मामले की रिपार्ट पर शिवरीनारायण पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया। प्रकरण की गंभीरता देखते हुए साइबर टीम जांजगीर एवं थाना शिवरीनारायण की टीम आरोपी की पतासाजी में जुटी। साइबर टीम द्वारा टेक्निकल इनपुट के आधार पर संदेही दुर्गा प्रसाद लहरे निवासी चंदनिया थाना बलौदा को पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथियों के साथ ट्राली को अपने टैक्टर इंजन में जोडक़र चोरी करना बताया। चोरी गये ट्रैक्टर का ट्रॉली कीमती 1 लाख 80 हजार व घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर इंजन कीमती 5 लाख को बरामद किया गया। आरोपी से अन्य चोरी के सम्बंध में पूछताछ करने पर जांजगीर खोखसा फाटक कैंपस से एक नीले रंग के ट्रैक्टर ट्रॉली को भी चोरी करना स्वीकार किया। आसता के कब्जे से चोरी किये ट्रेक्टर ट्राली को एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर, ट्रैक्टर इंजन को किया गया। आरोपी दुर्गा प्रसाद लहरे को गिरफ्तार कर 26 मई को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में शामिल एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों को किशोर न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सागर पाठक सायबर प्रभारी, निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण, साइबर टीम प्रआर. मनोज तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप, प्रदीप दुब, शहबाज अहमद, अर्जुन यादव, हजारी लाल मेरसा सायबर सेल जांजगीर एवं प्रआर विजय निराला, आरक्षक प्रवीण साहू का सराहनीय योगदान रहा।