अंधड़ के कारण भारी नुकसान
कोरबा। मानसून सीजन के सकरी होने से ठीक पहले मौसम के बिगड़े मिजाज ने जगन क्षेत्र में समस्याएं खड़ी कर दी हैं। बिजली वितरण कंपनी के सामने चुनौतियां हैं और लोगों के समक्ष दुश्वारियां। लगातार मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों को जल्द ही इस स्थिति से छुटकारा मिलेगा। विद्युत वितरण कंपनी का कहना है कि आज शाम तक बिजली व्यवस्था सामान्य कर ली जाएगी।
वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार ने बताया कि पिछले दिनों काफी तेज रफ्तार से आए अंधड़ के कारण उस इलाके में बहुत बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ । विद्युत लाइन पर पेड़ों की टहनिया गिर पड़ी तो कई जगह पर बिजली के खंभे गिर गए। इसे लगातार दुरुस्त किया जा रहा है। 11केवी लाइन को काफी हद तक ठीक कर लिया गया है लेकिन बीच के हिस्से में कुछ काम बचा है और आज इसे पूरा करने का लक्ष्य है। उम्मीद है कि शाम तक प्रभावित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। याद रहे यह घटना 6 दिन पहले हुई थी और तब से लगभग 15 गांव ब्लैकआउट हो गए थे । वैकल्पिक संसाधन न्यून मात्रा में होने के कारण लोगों को और परेशानी हुई। हालात ऐसे हो गए की मोबाइल कनेक्टिविटी भी इन कारण से नहीं हो सकी। सामान्य कामकाज के लिए लोगों की निर्भरता दूसरे इलाकों पर टिक गई और उनकी परेशानी में विस्तार हुआ।

शहरी क्षेत्र में समस्या, आंदोलन की चेतावनी
चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने कोरबा विद्युत अवरोध को लेकर नाराजगी जताई है। इस मामले को लेकर जल्द ही चक्काजाम करने की चेतावनी दी गई है। इस बारे में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने वितरण कंपनी को ज्ञापन सौंपा।