कोरिया बैकुंठपुर। जिले में चल रहे सुशासन तिहार समस्या का त्वरित समाधान अभियान के तहत लोगों की शिकायतों का तेजी से समाधान किया जा रहा है। विगत दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग को दो शिकायत पत्र प्राप्त हुए थे। दोनों मामलों में प्रशासन की तत्परता से लाभार्थियों को बड़ी राहत मिली है। ग्राम मधला, विकासखंड सोनहत की प्रेमीबाई को महतारी वंदन योजना का लाभ चार माह से नहीं मिल रहा था। शिकायत मिलते ही विभाग ने बैंक खाते में लंबित राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी। इसी तरह, पोटेडांड आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को गर्मी से हो रही परेशानी को देखते हुए श्रीमती सविता सिंह के आवेदन पर केंद्र में लगे पंखे की मरम्मत तत्काल कराई गई। इससे बच्चों को गर्मी से राहत मिली है। प्रशासन द्वारा उठाए गए इन त्वरित कदमों से आम जनता में सरकार की योजनाओं के प्रति विश्वास और जागरूकता बढ़ रही है।