गड्ढों से हो रही घटनाएं
कोरबा। शहर के शारदा विहार क्षेत्र स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर जर्जर सडक़ और गहरे गड्ढे लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने कई बार इस मुद्दे को उठाया, लेकिन न तो रेलवे विभाग ने कोई संज्ञान लिया, न ही संबंधित उद्योग प्रबंधन ने इसे अपनी जि़म्मेदारी समझा।
रेल लाइन पार करते समय दोपहिया और चारपहिया वाहनों को गड्ढों में फंसकर कई बार दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। बीते कुछ महीनों में यहाँ छोटे-मोटे हादसे आम हो गए हैं। बरसात के दिनों में हालात और भी खराब हो जाते हैं, जब गड्ढे पानी से भर जाते हैं और उनकी गहराई का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्रॉसिंग से लगे उद्योग क्षेत्रों से भारी वाहन निरंतर गुजरते हैं, जिससे सडक़ की हालत और बदतर होती जा रही है। बावजूद इसके, उद्योग प्रबंधन न तो सडक़ की मरम्मत करवा रहा है, न ही यातायात सुरक्षा को लेकर कोई पहल कर रहा है। वहीं रेलवे विभाग इसे अपनी जि़म्मेदारी से बाहर मान रहा है। नगर निगम के कुछ पार्षदों ने भी मामले को गंभीरता से उठाया है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो जनआंदोलन किया जाएगा। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि रेलवे और उद्योग प्रबंधन के बीच समन्वय स्थापित कर इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कराई जाए, ताकि किसी बड़ी अनहोनी से पहले सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।