
जांजगीर। जिले में राशन कार्डधारी परिवारों को जून में एक साथ तीन माह का चावल मिलेगा। इसके लिए चावल का भंडारण शुरू हो चुका है। वितरण के दौरान ई-पॉश मशीन में संबंधित हितग्राही को तीन बार अंगूठा लगाना अनिवार्य होगा।
हर माह की अलग-अलग ऑनलाइन एंट्री की जाएगी। 31 मई तक राशन दुकानों में भंडारण किया जाएगा और 30 जून तक वितरण पूरा किया जाएगा। इसके बाद जुलाई और अगस्त माह के लिए भी भंडारण किया जाएगा। खरीफ वर्ष 2024-25 में बंपर धान खरीदी हुई है। खरीदी के बाद उठाव भी तेजी से हुआ, लेकिन कस्टम मिलिंग की गति धीमी है। अब स्थिति यह है कि एफसीआई और नान के गोदामों में चावल रखने की जगह नहीं बची है। इसलिए गोदाम खाली करने के लिए खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। जिन केंद्रों में पर्याप्त जगह नहीं है, वहां परिस्थिति के अनुसार वितरण किया जाएगा।
यदि हितग्राही या उसके परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़ा है, तो वह फिंगरप्रिंट के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकता है। ई-पॉस मशीन से होगा वितरण: जिले में 398 राशन दुकानें हैं, जहांई-पॉस मशीन के माध्यम से राशनवितरण किया जाएगा। जिनहितग्राहियों का ई-केवाईसी नहींहुआ है, वे यह प्रक्रिया पूरी करवा सकते हैं।