
कोरिया बैकुंठपुर। जिले में जारी भीषण गर्मी के बीच आम नागरिकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशासन एवं संबंधित विभागों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पेयजल समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश और सुशासन तिहार अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों पर तुरंत संज्ञान लेकर समाधान की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में ‘सुशासन तिहार’ में प्राप्त आवेदन के आधार पर नल कनेक्शन उपलब्ध कराना, बिगड़े हैंडपंपों की मरम्मत करना एवं स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। पटना नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक एक निवासी करीब 87 वर्षीय श्री जमादार द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इसी प्रकार पटना नगर पंचायत के बाजार पारा निवासियों ने कलेक्टर से अनुरोध किया था कि बाजार में आने लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाए, वहीं ग्राम बरपारा के निवासियों ने खराब हैंडपंप के मरम्मत हेतु सुशासन तिहार में आवेदन किया था। इन आवेदनों का परीक्षण पटना नगर पंचायत एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तत्परता से किया गया एवं गुरुवार को इन सभी समस्याओं का समाधान कर लाभार्थियों व ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुशासन तिहार अब वास्तव में समाधान तिहार बन गया है। साथ ही उन्होंने प्रशासन, पीएचई विभाग एवं संबंधित कर्मचारियों को भी त्वरित समाधान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कोरिया ने भीषण गर्मी में पेयजल समस्या को देखते हुए टोलफ्री नम्बर-18002330008 तथा क्लस्टर अनुसार मोबाइल नम्बर जारी किया गया है-उपखण्ड बैकुण्ठपुर सहायक अभियंता प्रखर बेले 9926165312, उप अभियंता सोनहत भूपेन्द्र सिंह कोर्चे 7748008419, उप अभियंता बैकुण्ठपुर सुश्री ज्योत्सना लकड़ा 9617476132, अभिषेक कुमार कुशवाहा पटना 9893831825, अमित कुमार टोप्पो कुडेली 8889902726, हेमन्त कुमार बैकुण्ठपुर 9174046945, श्रीमती प्रियंका विश्वकर्मा बैकुण्ठपुर 8889537297, एल पी पटेल कटगोड़ी 9617928918, अंकुश कुमार निर्मलकर सोनहत 9691302981, अजय कुमार रामगढ़ 7828824948 को 30 जून तक पेयजल निवारण के लिए जिम्मेदारी दी गई है।