भिलाई। छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक और क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई नगर के आजीवन सदस्य हरेंद्र सिंह तोमर का बुधवार देर रात निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे और अपने परिवार के साथ महाराजा चौक, आदर्श नगर, दुर्ग में निवासरत थे। परिजनों के अनुसार, 28 मई की रात लगभग 10:30 बजे उन्हें अचानक बेचैनी महसूस होने लगी। स्थिति गंभीर होने पर परिजन उन्हें तत्काल सेक्टर-9 चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने कैजुअल्टी में परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, संभवतः उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिससे उनकी मृत्यु हुई।