डर इस बात का कहीं गलत कृत्य न कर बैठे
कोरबा। दीपका थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक एसईसीएल कर्मचारी को अपनी ही एक्टिवा से हाथ धाना पड़ गया। कुछ समय पहले ही इसी कंपनी में अनुकंपा नियुक्ति पाने वाला एक व्यक्ति उसकी एक्टिवा को उपयोग के नाम पर लिया और फिर गायब हो गया। स्थानीय पुलिस को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। इसके अलावा कई स्तर पर उसकी खोज की जा रही है।
एसईसीएल दीपका कालोनी के एम-194 में रहने वाले बृजेश कुमार मिश्रा दीपका में फिटर हैं। 4 मार्च को वे छुट्टी लेकर गांव जा रहे थे उसी समय उनके साथ काम करने वाला केटेगरी-1 जनरल मजदूर मोहन कटारा आया और कहा कि उनके गांव जाने तक एक्टिवा उसे उपयोग के लिए दे दे। एक्टिवा क्रमांक सीजी-12एएन-8321 बृजेश ने उसे बिना दिक्कत के दे दी। 12 मार्च को वापस आने पर कर्मचारी ने अपनी गाड़ी वापस मांगी तो अनुकंपा नियुक्ति पाने वाला कटारा नखरे दिखाने लगा। उसने पहले आनाकानी की, फिर कई बहाने बनाए और बाद में मोबाइल बंद कर लिया। दीपका पुलिस थाना में आवेदक एसईसीएल कर्मी ने इसे लेकर सूचना दी है और कहा है कि उसे संदेह है कि कटारा ने मेरी गाड़ी कहीं बेच दी है या गिरवी रख दी है। इस घटनाक्रम से अनावेदक का व्यवहार संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हो सकता है कि इस एक्टिवा के जरिए वह कोई गलत कृत्य न कर बैठे। पुलिस से प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई है। एसईसीएल कंपनी के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी इस बात को लाया गया है।