
नईदिल्ली, २८ अप्रैल ।
पहलगाम में आतंकी हमले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के विवादित बयान के बाद अब राज्य के आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर ने रविवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि उन्हें नहीं लगता कि पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों ने गोली मारने से पहले उनसे उनका धर्म पूछा होगा। इस पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमले के मुद्दे पर केंद्र सरकार को समर्थन देने के कुछ ही दिनों के भीतर कांग्रेस का असली चेहरा उजागर हो गया है। कांग्रेस के कुछ नेता वही बातें दोहरा रहे हैं जो पाकिस्तानी मंत्री कह रहे हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि एक सप्ताह से भी कम समय में उन्होंने (कांग्रेस ने) अपना असली चेहरा दिखा दिया है और सबसे दर्दनाक तथा घटिया बयान कर्नाटक के मंत्री का है, जो कहते हैं कि यह संभव नहीं है कि आतंकवादियों ने पहले धर्म पूछा हो और फिर हत्या की हो। मुझे लगता है कि पीडि़त परिवारों के दर्द को इससे बदतर तरीके से बयान नहीं किया जा सकता।उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए और कूटनीतिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग कर दिया है और उसे निशाने पर रखा है। अब अगला निशाना जो भी हो, सिद्दरमैया, आप निङ्क्षश्चत रहें कि जो भी विकल्प है, उसे प्रधानमंत्री और सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति और तीनों सेना प्रमुखों पर छोड़ दें। सुरक्षा विशेषज्ञ बनने की कोशिश न करें।उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये लोग (कांग्रेस नेता) पाकिस्तानी मीडिया में जिस तरह की प्रशंसा पाने की कोशिश कर रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि इनकी नजर पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान पर है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा नीत राजग सरकार की नीति निशाना पाकिस्तान (पाकिस्तान को निशाने पर लेना) है, जबकि उनकी (कांग्रेस नेताओं) इच्छा निशान-ए-पाकिस्तान है।गौरतलब है कि कर्नाटक के आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर ने रविवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि उन्हें नहीं लगता कि पहलगाम में पर्यटकों की गोली मारकर हत्या करने वाले आतंकवादियों ने मारने से पहले उनसे उनका धर्म पूछा होगा। मंत्री ने कहा कि एक आतंकवादी जो गोली चला रहा है, वह धर्म या जाति कैसे पूछ सकता है। वह बस लोगों को मार देगा और चला जाएगा। हमें व्यावहारिक रूप से सोचना होगा।बहरहाल, सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दुर्भाग्य और दुख की बात है कि कांग्रेस के कुछ नेता वही बातें दोहरा रहे हैं जो पाकिस्तानी मंत्री कह रहे हैं। सिद्दरमैया ने कहा है कि युद्ध कोई विकल्प नहीं होना चाहिए। ये वही बातें हैं जो पाकिस्तान के रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और गृह मंत्री कह रहे हैं।कांग्रेस नेता जो कह रहे हैं और पाकिस्तानी जो कह रहे हैं, उनमें इतनी समानता क्यों है। अचानक, सिद्दरमैया और ये कांग्रेस नेता पाकिस्तानी मीडिया के प्रिय बन गए हैं। इससे पता चलता है कि कुछ दिन पहले वे जो कह रहे थे कि वे इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं, उनका मुखौटा पूरी तरह से उतर चुका है। अब उनका असली चेहरा लोगों के सामने है।