जांजगीर-चांपा। जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय द्वारा जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के नये अभियान की शुरुआत की गई है सजग नागरिक सख्त प्रहरी जिसके तहत थाना जांजगीर क्षेत्र अंतर्गत शिवराम कालोनी में दिनांक 24 मई को कॉलोनी वासियों की प्रथम बैठक ली गयी थी। बैठक के दौरान कॉलोनी की समस्याओं के साथ- साथ इस बात से अवगत कराया कि कालोनी के पीछे लोग बैठकर शराब पीते हैं तथा। शराब पीने के बाद कुछ भी बोलते रहते हैं जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए दिनांक 26 मई को शराब पीने वालों के ऊपर कार्यवाही की गई। जिसके लिए कॉलोनीवासियों ने पुलिस अधीक्षक जांजगीर का धन्यवाद किया। आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही में जितेंद्र पटेल उम्र 35 वर्ष सा. तरदा थाना उरगा जिला कोरबा, आयुष सिंह 30 वर्ष सा. गांधी चौक जांजगीर, रोशन कौशिक कौशिक 25 वर्ष सा. मौहाडीह थाना जांजगीर, मिलीन तिवारी उम्र 27 साल सा. जांजगीर , प्रीदर्शन सिंह उम्र 28 साल सा. महाराणा प्रताप चौक बिलासपुर हा. मु. मंगल भवन के सामने जांजगीर , अविनाश कुमार जायसवाल 35 वर्ष सा. मुड़ापार कोरबा जिला कोरबा, हर्ष कुमार शर्मा 36 वर्ष सा. यदुनंदन नगर थाना सिविल लाइन बिलासपुर जिला बिलासपुर, नीरज सिंह 35 वर्ष सा. मेट्रो टाकीज के पास जांजगीर थाना जांजगीर को पडक़र इनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।