नईदिल्ली, २१ मई ।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले 75 वर्षों से मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियों द्वारा की जा रही सांप्रदायिक राजनीति ही देश की सभी समस्याओं की जड़ है। आप की छात्र इकाई ‘एसोसिएशन आफ स्टूडेंट्स फार अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स’ (एएसएपी) के शुभारंभ कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर राजनीति की है, जबकि देश को खाद्य सुरक्षा, शिक्षा और रोजगार जैसे मूलभूत मुद्दों की जरूरत है।
वैसे एएसएपी से पहले आप की छात्र इकाई का नाम छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) था। अब इसे नए कलेवर में दोबारा लॉन्च किया गया है। एएसएपी के बारे में केजरीवाल ने कहा कि देशभर के कालेजों में सांस्कृतिक छात्र समूह बनाए जाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि एएसएपी दो खूबसूरत बातें लेकर आया है, एक वैकल्पिक राजनीति और दूसरा इसका नाम।