कोरिया पांडवपारा। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, बी.डी.सी. सदस्य, सरपंच, पंच, अभिभावकगण एवं ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर हमारे ग्राम के शिक्षाविद् नानसाय गुरुजी, हमारे विद्यालय के प्रधान पाठक, विद्यालय के अन्य सभी शिक्षकगण, तथा टीम लीडर मुरत सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, स्वच्छता, शिक्षण व्यवस्था एवं समग्र प्रगति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने विद्यालय के सतत विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने प्रश्नों के उत्तर दिए एवं अपने विचार प्रकट किए। जिन विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन्हें पेन देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही न्योता भोज की व्यवस्था सरपंच मंगल सिंह एवं रंजीत प्रसाद मंडल (जनपद सदस्य )द्वारा की गई, जिसमें सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की। संपूर्ण कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं सफल वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता एवं सामुदायिक सहभागिता को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।