
चरचा कालरी। हनुमान प्राकट्य पर्व के पावन पर्व पर पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रभु श्री राम के परम भक्त, संकटमोचन हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं का मंदिरों में सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन हेतु मंदिरों में पहुंचने लगे।स्थानीय हनुमान मंदिरों में अखंड रामायण पाठ व रामधुन का आयोजन 24 घंटे तक किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। हर ओर जय श्री राम और जय बजरंगबली के गगनभेदी जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
चर्चा कालरी के मुख्य मार्ग में स्थित श्री हनुमान मंदिर में इस अवसर पर मंदिर की विशेष सजावट की गई और सामूहिक आरती का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र होकर एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। मंदिर परिसर घंटियों की मधुर ध्वनि, और भक्ति गीतों से गूंज उठा। कार्यक्रम के उपरांत भक्तों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी को प्रेमपूर्वक प्रसाद वितरित किया गया। हर चेहरा श्रद्धा और आनंद से खिला हुआ था।पूरे क्षेत्र में हनुमान जयंती का यह पर्व धार्मिक उत्सव के रूप में मनाया गया, जहां लोगों ने अपने जीवन की मंगलकामनाएं करते हुए देश के सुख-समृद्धि व विकास की प्रार्थना की। यह दिव्य अवसर भक्तों के लिए न केवल एक पर्व था, बल्कि श्रद्धा, सेवा और संकल्प का प्रतीक भी बना।
जलियाडाड़ के प्राचीन मंदिर में अनुष्ठान, लोगों की भागीदारी
जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से कुछ दूरी पर जलिया डाड़ प्राचीन हनुमान मंदिर में राम दूत अतुलित बल धामा। अंजनि पुत्र पवनसुत नामा। हनुमान जन्मोत्सव के मंगल अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अशोक जयसवाल पार्षद पत्नी श्रीमती साधना जायसवाल विनोद जायसवाल ने जलिया डाड़ हनुमान मंदिर में महाराज के द्वारा पूजा अर्चना किय और यहां आयोजित हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जालियांडाड हनुमान मंदिर में प्राचीन मंदिरों में से एक है यहां पर जयसवाल परिवार विशेष कर अशोक जायसवाल के द्वारा पूजा अर्चना का कार्य कराया जाता है तथा इस क्षेत्र में अशोक जायसवाल का खास वर्चस्व है जायसवाल के लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में उनकी उपस्थिति से हनुमान भक्त एवं उनके चाहने वाले सुबह से ही मंदिर में पहुंचकर पूजा के कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं जायसवाल ने यह भी बताया कि यहां के हनुमान मंदिर में आने से तथा पूजा पाठ करने से अलग ही सुकून और शांति मिलती है पूजा पाठ के बाद विशाल भोग भंडारा का भव्य आयोजन किया गया।
रामचरित मानस पाठ के साथ गूंजे जयकारे, हुआ भंडारा का आयोजन
हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार को मनेंद्रगढ़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हनुमान मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हनुमान जी का भव्य श्रृंगार कर सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा के पाठ सहित भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सिरौली स्थित हनुमान जी के प्राचीन मंदिर में मंदिर समिति द्वारा सुबह संगीतमय सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। हनुमान आरती के बाद प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकरी देते हुए जय बजरंगबली सेवा समिति के सदस्य आयुष ने बताया की सिरौली मंदिर में हनुमान जी का भव्य श्रृंगार एवं हवन पूजन किया गया और हनुमान जी का भव्य जन्मोत्सव मनाया गया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालूओं ने भोग प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के सदस्य आयुष दास, मनीष श्रीवास्तव, आयुष अग्रहरि, आकाश पोद्दार, हेमंत सुराणा, आलोक सिंह, राकेश शर्मा के सथ सैक्डो हनुमान भक्त उपस्थित रहे।