रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास स्थित उरकुरा रेलवे स्टेशन का चेहरा अब पूरी तरह बदल गया है। रेलवे मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत इस स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है, और अब यह आधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 मई 2025 को इस स्टेशन सहित देश के अन्य पुनर्विकसित स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य भारत के रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त बनाना है। इसके अंतर्गत उरकुरा स्टेशन को न केवल सौंदर्य की दृष्टि से बेहतर बनाया गया है, बल्कि यहां यात्रियों की सुविधा के लिए कई नवीन व्यवस्थाएं भी की गई हैं। स्टेशन परिसर को स्वच्छ, सुरक्षित और तकनीकी रूप से समृद्ध बनाया गया है।

रेल मंत्रालय के अनुसार, स्टेशन पर नवीन प्रतीक्षालय, शौचालय, पीने के पानी की सुविधा, एलईडी लाइटिंग, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, और विकसित टिकट काउंटर जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं। साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए भी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।

रेलवे के अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर उरकुरा स्टेशन की पुनर्विकास से पहले और बाद की तस्वीरें साझा की हैं, जो आम जनता के बीच काफी सराही जा रही हैं। स्टेशन का नवनिर्मित रूप क्षेत्र की पहचान को नया आयाम देगा।

प्रधानमंत्री मोदी के इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान देशभर के लगभग 500 रेलवे स्टेशनों को एक साथ राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में यह कार्यक्रम विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह राज्य के रेलवे नेटवर्क को आधुनिकता की दिशा में अग्रसर करता है।