कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज अंतर्गत चोटिया क्षेत्र में 40 की संख्या में हाथी मौजूद हैं। बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने और विचरण करने से जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग भी सतर्कता बरतते हुए हाथियों की निगरानी में जुट गया है। हाथियों की मौजूदगी वाले क्षेत्र में स्थित गांव के लोगों को बड़ी संख्या में हाथियों की आने की जानकारी देने के साथ ही उन्हें सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। याद रहे हाथियों ने केंदई वन परिक्षेत्र को अपना बसेरा बना लिया है। यहां हाथियों का दल अधिकांश समय सक्रिय रहता है। बीच-बीच में वह पड़ोस में स्थित पसान एतमा नगर तथा जटगा रेंज पहुंच जाता है, लेकिन एक-दो दिन वहां भ्रमण करने के बाद पुन: वापस लौटकर केंदई रेंज में डेरा डाल देता है। जिससे वन विभाग की दिक्कतें बढ़ जाती है। विभागीय कामकाज को छोडक़र अमला हाथियों की निगरानी में जुट जाता है और कामकाज प्रभावित होता है।