कोरिया चर्चा कालरी। एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत चरचा कालरी में 61 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद देश के विभिन्न कल कारखानों में कोयला ले जाने हेतु सडक़ मार्ग से कोयला परिवहन प्रारंभ कर दिया गया है। जबकि इसके पूर्व रेल मार्ग से कोयला परिवहन हो रहा था कॉलरी प्रबंधन का कहना है कि अत्यधिक कोयला उत्पादन की वजह से सडक़ मार्ग से भी कोयला परिवहन प्रारंभ किया गया है कोयला परिवहन की शुरुआत होते ही नेशनल हाईवे से सी एच पी कोयला लोडिंग पॉइंट की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों की लंबी कतारें लगने लगी हैं।
इस मार्ग में नगर पालिका शिवपुर चर्चा का मुख्य मार्ग भी आता है, जहाँ अठारह एवं बीस चक्का डंपर हाईवा जैसे भारी वाहन बेतरतीब तरीके से सडक़ पर खड़े रहते हैं, इसके अतिरिक्त दोनों तरफ से दैनिक यातायात कार, ट्रक , बस, जीप टेंपो ,मोटरसाइकिल आदि का आवागमन बना रहता है इस दौरानआमजन की आवाजाही में भारी बाधा उत्पन्न हो रही है। इस स्थिति में दुर्घटना की पूरी आशंका बनी हुई है। यह मार्ग नगर पालिका शिवपुर के अंतर्गत आता है, अत: नगर पालिका प्रशासन की भी जिम्मेदारी बनती है कि समय रहते इस समस्या का समाधान किया जाए।
गौरतलब है कि चर्चा कालरी प्रबंधन द्वारा सडक़ मार्ग से कोयला परिवहन कराया जा रहा है, अत: उनकी भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वे यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें एवं कोयला परिवहन करने वाली भारी वाहनों के लिए एक जगह निर्धारित करें जहां ये गाडिय़ां खड़ी हो सके और वाहन चालकों को भी सुविधा हो सके कोयला परिवहन के इस गंभीर मुद्दे पर पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग को भी संज्ञान लेकर शीघ्र कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। विदित हो कि चर्चा कालरी क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 25,000 है, चरचा कालरी से जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्थित स्कूल कॉलेज पॉलिटेक्निक कॉलेज एग्रीकल्चर कॉलेज नर्सिंग कॉलेज आदि संस्थाओं में पढ़ाई करने हेतु छात्र-छात्राओं को ले जाने हेतु स्कूली बस सहित बच्चों को ले जाने वाली दर्जनों गाडिय़ां इस मार्ग से चलती हैं और प्रतिदिन इसी मार्ग से आना-जाना करती है। इसका अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड वह चर्चा से बाहर आने-जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग किया जाता है इसकेअतिरिक्त बाहर से आकर चर्चा कालरी में काम करने वाले कर्मचारी को भी इसी रास्ते से गुजरना रहता है ऐसे में यह आवश्यक हो गया है कि भारी वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था नियोजित ढंग से की जाए, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना का सामना न करना पड़े।
सुगम एवं व्यवस्थित यातायात हेतु यह जरूरी है कि कि सभी संबंधित विभाग—नगर पालिका, पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग तथा चर्चा कालरी प्रबंधन—को आपसी समन्वय बनाकर स्थिति को शीघ्र नियंत्रण में ले, समय रहते यदि उचित कार्यवाही नहीं की गई तो किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को नकारा नहीं जा सकता चरचा कालरी के कोयला लोडिंग स्थल के समीप ही काफी बड़ा रेलवे ग्राउंड है यदि इस ग्राउंड के एक किनारे में जगह बनाकर कोयला परिवहन करने वाले ट्रकों को खड़ा किया जाए तो काफी हद तक समस्या का समाधान संभव है।