
कोरबा। गर्मी के मौसम में गेवरा कॉलोनी के लोगों को ठीक ढंग से पेयजल नही मिल पा रहा है। जिसको देखते हुए एसईकेएमसी के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से मुलाकात की इस दौरान गोपाल यादव, डीके मिश्रा, विकास शुक्ला, छंद राम राठौर, अनिल राठौर, एमपी सिंह, राहुल मिश्रा, शिशुपाल सीताराम साहू ने टेंकर से जल आपूर्ति मांग की । अधिकारियों ने ने आश्वासन दिया कि जिन स्थानों पर पेयजल ठीक ढंग से नही पहुंच पा रहा है। वहां पर टेंकर से जलआपूर्ति होगी। कालोनी में कई स्थान ऐसे है। जहां पर पेयजल नही पहुंच पा रहा है।