जांजगीर-चांपा। उज्जवला योजना के तहत आवेदन करने वाले सैकड़ों लोग सालभर से मुफ्त सिलेंडर और गैस चूल्हा मिलने की राह ताक रहे हैं। गैस एजेंसियों का चक्कर लगा रहे हैं मगर सालभर से इस योजना का लाभ नए आवेदकों को नहीं मिल पा रहा है। करीब सालभर से उज्जवला योजना के तहत नए आवेदन लेने के लिए पोर्टल ही बंद पड़ा हुआ है और इसे खोलने के लिए सरकार कार की ओर से कोई आदेश नहीं आ रहा है। ऐसे में उज्जवला योजना के तहत हजारों हैं। इधर सालभर से किसी तरह हलचल नहीं होने से अब गैस एजेंसियों में भी नए आवेदन लेने से कतरा रही है। संचालकों के द्वारा कहा जा रहा है कि अभी आवेदन जमा करने से कोई मतलब नहीं होगा, क्योंकि पहले से ही काफी आवेदन जमा हैं जिन्हें अब तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। जब सिलेंडर-चूल्हा बंटने का आएगा तब आवेदन करने आना। गौरतलब है कि जांजगीर-चांपा व सक्ती जिला मिलाकर अब तक तीन लाख 90 हजार कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। खाद्य अफसरों के मुताबिक उज्जवला योजना 2.0 के तहत दोनों जिलों को
उज्ज्वला में 300 रुपए सस्ता पड़ रहा सिलेंडर
दरअसल, उज्जवला योजना एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है, वजह सरकार ने घरेलु गैस सिलेंडर की कीमतें इस माह से सीधे 50 रुपए बढ़ा दी है। लेकिन दूसरी ओर उज्जवला में गैस सिलेंडर खरीदने अभी भी 300 रुपए सस्ता पड़ रहा है। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं, एजेंसी से एक गैस सिलेंडर इस माह 941.50 रुपए में मिल रहा है। इसमें5-5 हजार नए कनेक्शन बांटने का लक्ष्य मिला था।
सामान्य हितग्राही को 67.40 रुपए सब्सिडी मिल रही है जबकि उज्जवला हितग्राही को 367.40 रुपए सब्सिडी मिल रही है। यानी सामान्य हितग्राही को गैस सिलेंडर 874.1 रुपए पड़ रहा है, दूसरी ओर उज्जवला हितग्राही को 574.1 रुपए। इसलिए उज्जवला योजना लेने के लिए होड़ है मगर सरकार ने योजना के तहत नए कनेक्शन ही देना बंद कर रखा है।फिलहाल नया लक्ष्य नहीं मिला है इसीलिए आवेदन की प्रक्रिया अभी बंद है।
परिवार से अलग बना रहे राशनकार्ड
उज्जवला योजना के तहत लोग है। राशनकार्ड अलग करवा रहे हैं। बा राशनकार्ड के पीछे सरकार उज्जवला योजना का कनेक्शन देती है। शादी होते ही बेटे माता-पिता के राशनकार्ड से नाम कटवाकर अपने परिवार का कार्ड बनाकर रखे हैं ताकि मुफ्त गैस सिलेंडर और चूल्हा मिल सके। पिछले सालभर में ही 10 से 12 हजार से ज्यादा नए प्राथमिकता वाले राशनकार्ड जारी हुए हैं। इनमें से अधिकांश लोग अब उज्जवला योजना के तहत आवेदन कर चुके हैं मगर लाभ नहीं मिल रहा।