श्रीनगर। वर्षा और घनी धुंध के बावजूद पहलगाम नरसंहार के गुनहगारों के खिलाफ सुरक्षाबल ने शनिवार को भी बैसरन घाटी और उसके साथ सटी पहाड़ियों व जंगलों में घेराबंदी व तलाशी अभियान जारी रखा। इस बीच, नरसंहार की जांच का जिम्मा संभाल रही एनआइए ने पहलगाम और बैसरन में ऐसे कुछ दुकानदारों को चिह्नित किया है, जिन्होंने इसी माह वहां अपना कारोबार शुरू किया और नरसंहार के दिन या उससे एक-दो दिन पहले वह काम पर नजर नहीं आए थे। वहीं, जम्मू स्थित कोट भलवाल जेल में बंद आतंकियों के दो पुराने मददगारों निसार अहमद हाजी और मुश्ताक हुसैन से भी एसपी रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में एनआइए के एक दल ने पूछताछ की है। हमले के बाद से अब तक कश्मीर में पूर्व आतंकियों, उनके ओवरग्राउंड वर्करों और संदिग्ध तत्वों समेत 75 लागों को पीएसए (जन सुरक्षा अधिनियम) के तहत बंदी बनाया गया है।