
फाटा। करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह डोली गुरूवार को केदारपुरी पहुंचेगी। बुधवार को बाबा केदार की डोली ने फाटा से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास के लिए तीसरे पड़ाव स्थल गौरीकुंड पहुंची। यात्रा में चल रहे भक्तों के जयकारों एवं 6 ग्रेनेडियर रेजीमेंट बैंड धुनों से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। गत 28 अप्रैल को शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदार बाबा की चल विग्रह डोली केदारपुरी के लिए रवाना हुई थी। पहले प्रवास काशी विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी एवं दूसरे प्रवास के लिए बाबा केदार की डोली फाटा पहुंची थी।
बुधवार को सुबह 8 बजे मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने केदार बाबा की पंचमुखी डोली की विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगया। इस दौरान वहां उपस्थित भक्तों ने बाबा की पंचमुखी भोगमूर्ति के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जिसके बाद बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली भक्तों के जयकारों एवं 6 ग्रेनेडियर आर्मी रेजीमेंट की बैंड धुनों के साथ तीसरे पड़ाव स्थल गौरीकुंड के लिए रवाना हुई।