आज शिखर पर होगी सनातन धर्म के गौरव की पताका, अभिजित मुहूर्त में PM मोदी करेंगे राम मंदिर ध्वजारोहण

अयोध्या। दिव्य राममंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को ध्वजारोहण करेंगे। इसी के साथ नौ नवंबर 2019, पांच अगस्त 2020 तथा 22 जनवरी 2024 के उपरांत 25 नवंबर की तिथि भी सनातनधर्मियों के स्वर्णिम इतिहास में दर्ज हो जाएगी।

हम राम मंदिर के मुख्य शिखर पर लगने वाली ध्वजा को 18 फीट की लंबाई और नौ फीट की चौड़ाई में भले माप लें, लेकिन सत्य तो यह है कि सनातन धर्म के गौरव की प्रतीक इस पताका से संपूर्ण विश्व के रामभक्त आच्छादित होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो मंगलवार सुबह 9:35 बजे रामनगरी पहुंचेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ही अयोध्या पहुंच चुके हैं।

संघ प्रमुख मोहन भागवत भी पूर्व संध्या पर रामनगरी पहुंच चुके हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित छह हजार अतिथि मंगलवार को इस समारोह के साक्षी बनेंगे। अधिसंख्य अतिथि सोमवार को ही पहुंच चुके हैं।अयोध्या पहुंचने पर प्रधानमंत्री का साकेत महाविद्यालय से जन्मभूमि के आदि शंकराचार्य द्वार तक कई जगह स्वागत किया जाएगा।

11 बजे वह राममंदिर परिसर पहुंचेंगे। सबसे पहले सभी उपमंदिरों के दर्शन करेंगे और वहां की परंपराओं के अनुसार पूजा-अर्चना। संभावना है कि वह सप्तर्षि मंडप में सबसे पहले वाल्मीकि ऋषि के दर्शन करें। इसके बाद प्रधानमंत्री विशेष आरती में शामिल होंगे तथा अभिजित मुहूर्त में राममंदिर के शिखर पर धर्मध्वज की स्थापना करेंगे।

RO No. 13467/ 8