सुरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। शराब के नशे में धुत चालक ने कार घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर चढ़ा दी। साथ ही 2 महिलाओं को भी रौंद दिया। बता दें कि हादसे में 2 साल की माही और 3 साल की लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, तीन साल की लक्ष्मी और पौने तीन साल की माही, दोनों चचेरी बहनें थीं। लक्ष्मी के पिता अक्षर चेरवा की मां दशमतिया और माही की मां बृहस्पतिया उन्हें लेकर शाम को दरवाजे के सामने गली में बैठी थीं। उसी दौरान गांव के ही युवक रामजीत चेरवा, जो रिश्ते में इन बच्चियों का काका लगता है, तेज रफ्तार से कार चलाते हुए वहां से निकला और लापरवाही से वाहन मोड़ते हुए चारों को अपनी चपेट में ले लिया।