नई दिल्ली। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 आज पास हो गया। आज दिनभर इस विधेयक पर चर्चा हुई। एनडीए सांसदों ने इस बिल की पैरवी की। वहीं, विपक्षी सांसदों ने इस बिल को असंवैधानिक और मुस्लिम विरोधी बताया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक को लोकसभा में पेश किया था।बिल पर हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। विपक्ष पार्टियां अल्पसंथख्यकों का डरा रही है। वक्फ परिषद और वक्फ बोर्ड साल 1995 से चल रहा है। सरकारी संपत्ति का दान नहीं किया जा सकता। अपनी संपत्ति का ही दान किया जा सकता है। बिल धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है। अमित शाह ने आगे कहा कि वक्फ की संपत्ति और रखाव के लिए यह बिल लाया गया है। हम चाहते हैं कि वक्फ का पैसे मुसलमान के विकास के लिए खर्च हो। दिल्ली में रेलवे की जमीन वक्फ को दे दी गई।
मंदिरों की जमीन वक्फ को दे दी गई। प्रयागराज स्थित आजाद पार्क की जमीन वक्फ को दे दी गई। मुस्लिम समझ जाएंगे कि बिल उनके पक्ष में हैं।