
नईदिल्ली, २१ मई ।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में दाखिल होकर 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की साजिश रची। लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन करती रही। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के गोली का जवाब गोले से दिया। भारतीय सेना ने बताया कि सेना ने एलओसी पर मीडियम मशीन गन का इस्तेमाल किया, ताकि पाकिस्तानी सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया जा सके और दुश्मन को नुकसान पहुंचाया जा सके। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना का मनोबल हमेशा की तरह उच्च स्तर पर है, इसलिए एलओसी पर बाड़बंदी कड़ी कर दी गई है। वहीं, भारतीय सेना के एक जवान ने बताया, यह घटना 7-8 मई की रात को हुई। पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। हमने गोलीबारी के पैटर्न का अध्ययन किया और कुछ ही सेकंड में जवाबी कार्रवाई की। हमने उनके बंकर और लॉन्चिंग पैड नष्ट कर दिए और भारी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद सेना ने मीडियम मशीन गन की ताकत की जानकारी दी।
सेना ने बताया कि इस गन की मारक क्षमता बहुत ज्यादा है। उन्होंने आगे कहा कि जब पाकिस्तान अपनी चौकियों पर हमारी गोलीबारी का जवाब नहीं दे पाया, तो उसने हमारे नागरिक इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। दुश्मन ने ड्रोन भी भेजे, लेकिन चूंकि ड्रोन दूसरे देश के थे, इसलिए पाकिस्तानी सैनिकों को उन्हें संभालने का अच्छा प्रशिक्षण नहीं मिला। हमने उनके ड्रोन भी नष्ट कर दिए।