
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा क्षेत्र में जॉइंट कंसीडरिंग कमेटी की बैठक में गजब का नजारा रहा।1 घंटे में ही बैठक को सदस्यों ने ही समाप्त कर दिया और लौट गए। उन्होंने इसका बहिष्कार किया इसके लिए अधिकारियों के रवैया को जिम्मेदार बताया गया।
खबर के अनुसार कोरबा जिला के गेवरा क्षेत्र में जॉइंट कंसीडरिंग कमेटी की बैठक गुरुवार को 11:00 बजे रखी गई थी। विभिन्न संगठन का प्रतिनिधित्व करने वाले पदाधिकारी से पहुंचे थे। बैठक में विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष प्रमुख रूप से शामिल रहे जिन्हें यहां पर उठाए गए मुद्दों का जवाब देना था और वह भी उचित तरीके से। एचएमएस के दीपक उपाध्याय ने बताया कि यह बैठक मुश्किल से 1 घंटे ही चल सकी और हमने इसका बहिष्कार कर दिया और सभी सदस्य उठकर चले गए। सबसे बड़ा मुद्दा पानी की समस्या और इसके समाधान को लेकर था। हम प्रबंधन से अच्छा जवाब चाहते थे लेकिन अफसर ने जवाब दिया कि इसे देखेंगे… क्या कुछ कर सकते हैं… कारण क्या है, इस तरह की बातें की गई।
अफसर का या रवैया हमें परेशान करने वाला था सभी सदस्य इससे परेशान हुए और उन्होंने आगे बात करने में कोई रुचि नहीं दिखाई और बैठक का बहिष्कार कर दिया। अब ऐसे ही कई मुद्दों को लेकर अगली तारीख तय की गई है।