जांजगीर। महिला पतंजलि योग समिति जांजगीर चांपा द्वारा होली मिलन दादी सती मंदिर नारायणी धाम चांपा में मनीषा गोपाल जिला महिला प्रभारी पतंजलि समिति के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह का संचालन चमेली साहू जिला महामंत्री ने किया। मुख्य अतिथि मनीषा गोपाल ने कहा िक रंगों का यह पर्व आपसी प्रेम का संचार करे। सबका जीवन हर्षित, प्रफुल्लित हो, सभी हंसते खिलखिलाते रहे, हर उत्सव में इसी तरह का मिलन होता रहे। चमेली साहू और साथियों ने फाग गीत व मातारानी का भजन भी पेश िकया। इस मौके पर धन्नो सिंघानिया, मिथलेश यादव, विभा उपाध्याय, शारदा साहू, जय भारती यादव, ममता यादव, दीपश्री साहू, संगीता राठौर, माधुरी यादव, मीना यादव, सीमा तिवारी, संतोषी साहू सहित अधिकाधिक ने होली मिलन में भाग लिए।