दावनगेरे। कांग्रेस शासित कर्नाटक में अपराधों ने जोर पकड़ लिया है। राज्य के दावनगेरे जिले में एक निजी बस में एक महिला से उसके दो बेटों के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीडि़त महिला अपने बच्चों के साथ हरपनहल्ली स्थित प्रसिद्ध उच्छांगीदुर्गा मंदिर से देवी के दर्शन करके बस से लौट रही थी।इस घृणित अपराध में आरोपित बस के ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कर्नाटक के दावनगेरे शहर के पास स्थित गांव चन्नापुरा पहुंचने पर इस अपराध को अंजाम दिया गया।आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने इस मामले को रफादफा करने की कोशिश की लेकिन विजयनगर के पुलिस अधीक्षक श्रीहरि बाबू बीएल ने इस मामले में दखल देकर कार्रवाई की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पीडि़ता विजयनगर जिले की रहने वाली है और उच्छांगीदुर्गा मंदिर के एक धार्मिक उत्सव में शामिल होने अपने दो बच्चों के साथ वहां 31 मार्च को गई थी।वापसी में देरी होने के चलते उसने उच्छांगीदुर्गा से दावनगेरे जानेवाली बस पकड़ ली। उस समय बस में सात-आठ यात्री बैठे हुए थे। जब सभी यात्री बस से उतर गए तो बस में सवार आरोपितों ड्राइवर प्रकाश मादिवलारा, कंडक्टर सुरेश और हेल्पर राजशेखर ने इस अपराध को महिला के दो बेटों के सामने ही अंजाम दिया।