पंतोरा। ग्राम पंतोरा में जल जीवन मिशन के तहत बन रही 1 करोड़ 80 लाख की नल जल योजना का काम पिछले दो साल से बंद पड़ा है। योजना से गांव में हर घर तक पानी पहुंचाने की उम्मीद थी, लेकिन अब ग्रामीणों की यह उम्मीद टूट चुकी है। काम बंद होने से गांव के कई वार्डों में गर्मी के दिनों में पानी की भारी किल्लत हो रही है।
लोग दूर-दराज के हैंडपंपों से पानी लाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कलेक्टर से शिकायत की थी। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन कर घेराव भी किया। उसके बावजूद प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। दो साल से योजना अधूरी पड़ी है, लेकिन जिम्मेदारों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।