कोरिया बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार राज्यभर में संचालित सुशासन तिहार के तहत जिला कोरिया में राजस्व विभाग, सोनहत द्वारा ग्राम सोनहत में वर्षों से अतिक्रमण की चपेट में रहे पुराने पंचायत सचिवालय भवन को खाली कराया गया। यह कार्रवाई ग्रामवासियों और ग्राम पंचायत सोनहत के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत आवेदन के आधार पर की गई।
पुराना सचिवालय भवन ग्राम पंचायत की संपत्ति है, जिस पर लंबे समय से अनाधिकृत कब्जा था। सुशासन तिहार के दौरान इस संबंध में प्राप्त शिकायतों और मांगों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भवन को कब्जा मुक्त कराया। इस भवन में अब छत्तीसगढ़ शासन की अभिनव पहल अटल डिजिटल केंद्र की स्थापना कर दी गई है। यह केंद्र ग्रामीणों के लिए एक डिजिटल सेवा केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जहां उन्हें बैंकिंग सेवाएं, राजस्व दस्तावेजों की प्रतिलिपि, विभिन्न शासकीय योजनाओं से संबंधित ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामवासियों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह केंद्र गांव में तकनीकी और शासकीय सेवाओं की पहुंच को आसान बनाएगा, जिससे उन्हें अब दूर शहरों तक नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही पंचायत संपत्ति को पुन: उपयोग में लाना गांव के लिए एक सकारात्मक बदलाव है। यह कार्रवाई न केवल प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि सुशासन तिहार के उद्देश्यों—पारदर्शिता, जवाबदेही और त्वरित समाधान —को भी सफलतापूर्वक साकार करती है।