जांजगीर -चांपा। मैं ग्राम पंचायत नवगवां ले सचिव ओमप्रकाश राठौर बोलत हंव आप पुणे ले दशरथ बोलत हावा तब उधर से आवाज आती है हां मैं दशरथ बोलत हंव। जिला प्रशासन के तरफ ले घर आजा मोर संगी कार्यक्रम चलाए जात हावय। 7 मई को लोकसभा के चुनई है ओमा वोट डारे जाही त सबझन गांव वापस आके वोट डार दिहा। कुछ इसी तरह के फोन करके जिले से पलायन करने वाले श्रमिक परिवारों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा घर आजा मोर संगी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत पलायन करने वाले परिवारों को वीडियो कालिंग के माध्यम से 7 मई मतदान दिवस के दिन वापस घर आकर मतदान करने का आग्रह किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में सचिव, रोजग़ार सहायकों, बीएलओ द्वारा पलायन हुए मजदूरों को वाइस, वीडियो काल कर मतदान दिवस पर उपस्थिति के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पलायन करने वाले ऐसे मतदाताओं का चिन्हांकन किया गया है। स्नेह एवं अपनत्व के महौल में बीएलओ न केवल घर का हाल चाल पूछ रहे हैं, बल्कि 7 मई को मतदान करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। जिले में पलायन करने वाले श्रमिक परिवारों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए वीडियो कालिंग करते हुए मतदान करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें प्रत्यक्ष रूप से फोन करने का असर यह रहा है कि उनमें यह भावना जागृत हुई है कि वोट की कीमत है और हमें अपने अमूल्य वोट का प्रयोग करने अपने गांव-घर जाना चाहिए।