मतगणना में धांधली की हुई थी शिकायत
कोरबा। हाल में हुए जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में मतपत्रों की गिनती में धांधली किये जाने की शिकायत पर स्टेट बार काउंसिल ऑफ छत्तीसगढ़ ने एक्शन लेते हुए चुनाव का सीसीटीवी फुटेज मंगाया है।
साथ ही उसकी एक प्रति शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराने को कहा है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव को प्रेषित आदेश में बार काउंसिल के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा है कि चुनाव में धांधली की शिकायत मिली है। जिसमें कहा गया है कि अधिवक्ता संघ कोरबा के सचिव पद के मतगणना में धांधली की वजह से गोपी कौशिक मुख्य चुनाव अधिकारी को तत्काल पुन: मतगणना कराए जाने तक शपथ ग्रहण करने की कार्यवाही स्थगित रखे जाने, मतपेटियों में रखे मतों को तत्काल सीलबंद किये जाने, वीडियोग्राफी किये जाने एवं मतदान दिवस के सीसीटीवी फुटेज प्रदान किये जाने का अनुरोध शिकायतकर्ता अधिवक्ता सुनील यादव की ओर से किया गया है। अत: प्रजातांत्रिक अवमूल्यों को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी फुटेज की कापी परिषद कार्यालय को तथा एक कापी आवेदक को प्रदान करें। ज्ञात रहे इस चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अधिवक्ता धनेश सिंह ने भी इसी प्रकार की धांधली की आशंका जताते हुए मतगणना पुन: कराए जाने तथा पुन: मतगणना तक शपथ ग्रहण स्थगित किये जाने की मांग चुनाव अधिकारी श्री कौशिक से की थी। धनेश सिंह के बाद सचिव पद के उम्मीदवार अधिवक्ता सुनील यादव ने भी शिकायत किया था और बार काउंसिल को इसकी प्रति भेजी थी। जिस पर बार काउंसिल ने एक्शन लेते हुए सीसीटीवी फुटेज मंगाने के साथ ही उसकी एक प्रति शिकायत कर्ता सुनील यादव को देने को कहा है।