कोरबा। वनमंडल कोरबा के कोरबा रेंज अंतर्गत गेरांव क्षेत्र में दो दिनों तक विचरण करने के बाद दो हाथी अब कोरकोमा जंगल पहुंच गए हैं। हाथियों का लोकेशन आज सुबह यहां मिलते ही वन विभाग का अमला अलर्ट हो गया और ग्रामीणों को सतर्क करने के काम में जुट गया। अमला द्वारा हाथियों की निगरानी करने के साथ ही ग्रामीणों को सतर्क किया गया। कोरकोमा व आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दे दी गई है और उनसे कहा गया है कि दो हाथियों की आमद क्षेत्र में हो गई है अत: वे जंगल की ओर न जाए। हाथियों के दिखने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करें। हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीण दहशत में हैं। उधर कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में बड़ी संख्या में हाथियों की सक्रियता लगातार बनी हुई है। ज्यादातर हाथी कापानवापारा व लालपुर क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में मौजूद हाथियों की निगरानी थर्मल ड्रोन के जरिए की जा रही है। हाथियों के गांव के निकट पहुंचने का लोकेशन मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ते हैं और ग्रामीणों को राहत प्रदान करते हैं।