
कोरिया। कोरिया जिले के सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) कार्यक्षेत्र मुख्यालय सोनहत में नही रुकते रात सूत्रों की माने तो केवल ऑफिसियल कार्य और सोनोग्राफी के लिए पहुचते है सोनहत कई बार ये तथ्य सामने आए है । जब एमरजेंसी में उनसे फोन पर सम्पर्क किया जाता है । तो सोनहत मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर पटना में होनी की बात कहते है। स्वास्थ्य विभाग एक ऐसा विभाग है जो दिन रात सेवा और एमरजेंसी के लिए तैनात रहता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग टीम के कप्तान मैदान पर नही बल्कि ड्रेसिंग रूम में बैठ कर मैदानी टीम को हैंडल करे तो टीम की हालत क्या होगी आप खुद समझ सकते है। कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को कार्यक्षेत्र मुख्यालय में रहने की सख्त हिदायत दी है। लेकिन सोनहत बीएमओ विपरीत दिशा में तैराकी करते हुए आदेशो निर्देशो की अव्हेलना करते हुए कार्यक्षेत्र से 45 किलोमीटर दूर पटना से आना जाना करते है। इस वजह से कई कार्य प्रभावित होते रहते है। सूत्रों की माने तो सोनहत हाउसिंग बोर्ड में साहब ने रूम अलॉट कर मुखोटा जरूर पहने हुए है।