
जांजगीर चांपा। कुरदा से कदरी बैराज तक सडक़ का निर्माण पंद्रह वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका है। कुदरी बैराज पर्यटन स्थल के रूप में होने से इस मार्ग से लोगों का आवागमन निरंतर बनी रहती हैं। पिकनिक मनाने एवं घूमने के लिए काफी संख्या में लोग इस मार्ग से आना जाना करते है, लेकिन आधा अधूरा निर्माण कार्य होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
ग्राम कुरदा में शासकीय हाई स्कूल के आगे से हसदेव नदी के कुदरी बैराज तक निर्माणाधीन डब्ल्यू बी एम सडक़ 15 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। इस सडक़ का निर्माण शासन के प्रधान मंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत लगभग 15-20 वर्ष पूर्व कुछ ही दूरी तक ग्राम पंचायत द्वारा आधा अधूरा कराया गया है, जबकि इसे हाई स्कूल के आगे से नदी किनारे कुटरी बैराज तक सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण कराएं जाना था, लेकिन ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण सडक़ निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है। सडक़ ननिर्माण का कार्य आधा अधूरा। होने से इस – मार्ग से आने जाने वाले आम लोगों को भारी परेशानियों व कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। इस मार्ग में सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगों को दूर दराज के विभिन्न क्षेत्रों गांवों, कस्बों और शहरों को आने जाने में नजदीक एवं सहूलियत मिलेगी और लोगों की कीमती समय को बचत होगी। इस मार्ग से पहारिया, पंतोरा, बलौदा, बिलासपुर, उच्चभिठ्ठी, सिवनी बालपुर उमरेली तथा फरसवानी, कोथारी कोरबा आदि चारों दिशाओं की और साट कट आने जाने वालों की आवागमन निरंतर बनी रहती हैं, लेकिन सडक़ का निर्माण कार्य आधा अधूरा होने से लोगों की आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
इस मार्ग में अधूरा सडक़ निर्माण का कार्य पूर्ण होने से जहां लोगों को आवागमन करने के लिए काफी सुविधाएं होगी तो वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक की समस्याओं से भी लोगों को राहत मिलेंगी। ग्राम कुरदा के ग्रामीणों ने इस और शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कई बार जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एवं मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र लिखकर ग्राम कुरदा के शासकीय हाईस्कूल के आगे से हसदेव नदी कुदरी बैराज तक निर्माणाधीन आधा अधूरा डबल्यू बी एम सडक़ को लोक निर्माण विभाग के माध्यम से यथाशीघ्र कुदरो बैराज तक पक्की सडक़ निर्माण कराने की मांग की हैं। ज्ञात हो कि इस के पूर्व भी उक्त अधूरे पड़े डबल्यू बी एम सडक़ निर्माण कार्य को पूर्ण कराने शासना प्रशासन को कई बार पत्र लिखा जा चुका हैं, लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।