बक्सर, २० मार्च । बक्सर जिले के अंतर्गत ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक शंभू नाथ सिंह यादव और उनसे जुड़े लोगों के ठिकाने पर आज प्रवर्तन निदेशालय की छापामारी चल रही है। अब तक जो सूचना मिल रही है, उसके अनुसार बक्सर जिले के सदर, सिमरी, ब्रह्मपुर और चक्की प्रखंड क्षेत्र में विधायक से जुड़े कम से कम सात ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है। पटना से ईडी की 14 टीमें छापेमारी के लिए निकली थीं। विधायक का पैतृक आवास चक्की प्रखंड मुख्यालय में है। यहां उनका आटा मिल और एक बड़ा निजी स्कूल भी चलता है। एक बड़े अस्पताल का विधायक यहां निर्माण करा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ईडी की टीम सुबह 4.00 बजे ही चक्की पहुंच गई थी। ब्रह्मपुर के विधायक राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी माने जाते रहे हैं। लालू अक्सर उनके निजी आयोजनों में शामिल होने आते रहे हैं। कुछ महीने पहले विधायक के बेटे की शादी में भी राजद अध्यक्ष चक्की पहुंचे थे और यहां अच्छा वक्त भी गुजारा था।बीते सप्ताह राजद अध्यक्ष के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव भी यहां आए थे और विधायक के साथ एक निजी आयोजन में शामिल हुए थे। विधायक का पटना बक्सर फोरलेन पर बिहटा के पास एक होटल है।