नईदिल्ली, 01 दिसम्बर ।
भाजपा ने ईवीएम की विश्वसनीयता सहित चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाने के लिए शनिवार को कांग्रेस पर पलटवार किया और कहा कि उसके मुख्यमंत्रियों और राहुल गांधी जैसे अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों को इस्तीफा दे देना चाहिए और घोषणा करनी चाहिए कि वे मतपत्र से चुनाव होने पर ही इसमें भाग लेंगे। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने संवाददाताओं से कहा कि इस तरह का रुख उनके द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर उनके भरोसे को दिखाएगा। अन्यथा उनके आरोप खोखले शब्दों के अलावा कुछ नहीं हैं। भाटिया ने कहा कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर अदालत का रुख भी करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सुप्रीम कोर्ट ने कई बार चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और ईवीएम की विश्वसनीयता की पुष्टि की है। कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वे उसी चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए हैं, जिस पर विपक्षी पार्टी सवाल उठा रही है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह विडंबना है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ईवीएम पर उस दिन सवाल उठाया, जिस दिन प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।
कांग्रेस जल्द ही इतिहास के पन्नों तक सीमित हो जाएगी।