बेंगलुरू, २० मार्च । रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में दिए गए बयान पर केन्द्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। शोभा करंदलाजे ने दावा किया था कि रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में शामिल संदिग्ध तमिलनाडु का रहने वाला है। हालांकि अपने इस बयान के बाद उन्होंने माफी भी मांग ली थी। अब डीएमके ने करंदलाजे के बयान पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने करंदलाजे के बयान को लापरवाह करार देते हुए उनकी निंदा की है।