बलरामपुर। शहर के कोतवाली थाने के बाथरूम में हिरासत में लिए गए एक एनएचएम कर्मी की लाश मिली है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और मृतक के परिजनों ने कोतवाली में हंगामा मचा दिया है। वहीं कोतवाली के पुलिसकर्मी किसी भी प्रकार का जवाब देने से कतरा रहे है। एनएचएम में कार्य करने वाले गुरुचंद मंडल को कोतवाली पुलिस ने किसी आरोप में हिरासत में लिया था। जिसकी गुरूवार को थाने के बाथरूम में गमछे में लटकी लाश मिली है। इस घटना से जहां थाने में हडक़ंप मच गया है। वहीं कोतवाली पहुंचे मृतक के परिजन तथा एनएचएम कर्मियों ने हंगामा मचा दिया है। परिजनों का आरोप है कि उन्हें लाश देखने नहीं दिया जा रहा है। वहीं एनएचएम कर्मियों को आरोप है कि पुलिस मृतक को जबरन ले जाकर पूछताछ कर रही थी। मामले में स्वास्थ्य विभाग की डीपीएम स्मृति एक्का ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।