नई दिल्ली। 1950 के दशक में इराक की राजधानी बगदाद से एक ऐसी अदाकारी मुंबई की मायानगरी में कदम रखा और देखते ही देखते हिंदी सिनेमा जगत पर छा गई थी। उस जमाने में जब अभिनेत्रियां सादगी भरे अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती थीं। उस दौरान इस लड़की ने बोल्ड और वैम्प वाले रोल से हर किसी को हैरान कर दिया था। ये कोई और नहीं ‘मुड़ मुड़ कर न देख…’ फेम नादिरा ही थीं, जिन्होंने कुछ ही फिल्मों ले जनता के बीच अपनी एक अलग पहचान बना ली थी।
नादिरा पर्दे पर अपने दमदार किरदारों के लिए जानी जाती थीं। अभिनेत्री असल जिंदगी में भी उतनी ही तेज-तर्रार थीं जितनी वो सिल्वर स्क्रीन पर दिखतीं थीं। नादिरा के हिस्से एक बड़ी उपलब्धि है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वो हिंदी सिनेमा की पहली एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों में शामिल रॉल्स रॉयस खरीदी थी।
नादिरा फिल्मों में अपने बोल्ड किरदारों के साथ फियरलेस अंदाज के लिए भी फेमस थीं, लेकिन राज कपूर के साथ काम करने की उनकी जिद ने उन्हें हमेशा के लिए बदल दिया। इस फैसले के कारण वो पहली फिल्म ही सुपरहिट देने वाली आगे हिंदी सिनेमा की खलनायिका के रूप में सामने आईं।
1200 की सैलरी और लग्जरी कार
कहा जाता है कि नादिरा ने जब फिल्मों काम करना शुरू किया था तब उन्हें 1200 रुपये सैलरी मिलती थी। इसके बाद उनके वेतन बढ़कर 2500 रुपये हो गई थी। बीतते वक्त के साथ जैसे उनके करियर का ग्राफ बढ़ा तो वो 3600 रुपये चार्ज करने लगीं। एक बार उनकी मां इतने रुपये देखकर हैरान रह गई थीं।
उनकी मां ने नादिरा से कहा था कि क्या वो रुपये चुराकर तो नहीं लाई हैं। नादिरा इतने रुपये कमाती थीं कि वो अपनी जिंदगी बहुत शाही और अपनी शर्तों पर जिया करती थीं। बॉलीवुड में वो पहली कलाकार थीं, जिसने सबसे पहले दुनिया की लग्जरी कार मानी जाने वाली Rolls Royce खरीद ली थी।