
सिलीगड़ी, २२ अप्रैल । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फिर कहा है कि गुलाम जम्मू कश्मीर हमारा है और हमारा ही रहेगा। वहां के लोग भारत के साथ ही रहना चाहते हैं। विकसित भारत में रहना ही उनका सपना है। रविवार को सिलीगुड़ी में दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजू बिष्ट के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री ने साफ कहा कि अब भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता। हम मुंहतोड़ जवाब देते हैं।राजनाथ के इस भाषण के दौरान भीड़ से भी नारे लगे कि पीओके चाहिए, इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि धैर्य रखिए, गुलाम जम्मू कश्मीर हमारा था, है और रहेगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस समेत तमाम विरोधियों का घोषणापत्र देख लीजिए। वे क्या कहते हैं और क्या चाहते हैं स्पष्ट ही नहीं है। भाजपा जो कहती है, वह करती है।अनुच्छेद 370, तीन तलाक, राम मंदिर और नागरिकता संशोधन कानून जैसे हर प्रमुख वादे को मोदी सरकार ने पूरा किया है। सीएए को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत तमाम विरोधी नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं। यह कानून किसी की नागरिकता छीनने वाला नहीं, बल्कि धार्मिक उत्पीडऩ के बाद भारत में शरण लेने वाले लोगों को नागरिकता देने वाला है। रक्षा के क्षेत्र में भी भारत आत्म-निर्भर हुआ है।रविवार को खराब मौसम के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दार्जिलिंग में चुनावी रैली को संबोधित नहीं कर पाए। उन्हें दार्जिलिंग के गोरखा मैदान में सुबह 11 बजे भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट के समर्थन में जनसभा को संबोधित करना था। खराब मौसम होने के कारण गृह मंत्री के हेलीकाप्टर को बागडोगरा से उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने मोबाइल के जरिए दार्जिलिंग की जनता तक अपना संदेश पहुंचाया।