
कालरी। पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड़ में गुरुवार की रात युवक की हत्या कर दी गई। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस घटना को लेकर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।जानकारी अनुसार धनेश्वर पिता चंद्र प्रसाद देवांगन (24) अपने बुआ के घर जवारी विसर्जन करने के बाद रात्रि में घर के छत पर अपने एक साथी के साथ सोया हुआ था। रात्रि लगभग 12 बजे किसी किसी व्यक्ति के द्वारा कॉल करके उसे घर से बाहर बुलाया गया जो रात्रि में वापस नहीं आया। जब उसकी बुआ लगभग 4.30 बजे घर से बाहर निकली तो देखा कि दरवाजा के पास मृतक सोया हुआ है जब उसे उठाने गई तो मृतक खून से लथपथ था जिसे देखकर वह चिल्लाने लगी जिससे अगल बगल के लोग आ गए जिसके बाद उसे तुरंत पटना हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।