पीडि़ता ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बताई सच्चाई

कोरबा। आधी रात के बाद पति ने पत्नी के सामने घूमने का प्रस्ताव रखा और उसने स्वीकार भी कर लिया। चार पहिया वाहन से दंपति घूमने के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ढेलवाड़ीह की पुरानी कॉलोनी की तरफ मुक्तिधाम पहुंची। यहां पर पति ने पत्नी को बुरी तरह से जला दिया और भाग गया। आरोपी पुलिस की हिरासत में है। घटना इस तरह की है जिस पर किसी को हैरानी तो हो लेकिन कानों को विश्वास ना हो, लेकिन वास्तविकता यही है। कोरबा जिले के कटघोरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढेलवादीह में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की पुरानी कॉलोनी के पास मुक्ति धाम स्थित है जहां पर यह घटना रात्रि 3 बजे हुई। भावना बारेठ अग्रवाल इस घटना में 80 प्रतिशत जल चुकी है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष उसकी मृत्यु पूर्व बयान लिया गया है। कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे कोरबा की मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। मॉर्निंग वॉक पर पहुंचे कुछ लोगों को भावना बरेठ अग्रवाल विकृत स्थिति में दिखाई दी। उन्होंने सामान्य जानकारी लेने के साथ पुलिस को इस बारे में अवगत कराया। कटघोरा पुलिस थाना प्रभारी धरमनारायण तिवारी ने बताया कि मामला अपने आप में काफी गंभीर था इसलिए तुरंत लिया गया। पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच पीडि़ता को कटघोरा अस्पताल लाया गया। प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान कराया गया। मृत्यु पूर्व कथन में महिला ने स्पष्ट रूप से बताया कि पति के द्वारा उसे रात्रि में घूमने ले जाने की बात कही गई थी। इस दौरान मुक्तिधाम के पास ले जाकर उसने चार पहिया वाहन से उतारा और शरीर पर पेट्रोल डालने के बाद आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है ।
दूसरी पत्नी थी गोपाल की
इस घटना में 80 $फीसदी जल चुकी भावना बरेठ अग्रवाल के बारे में बताया गया कि वह गोपाल की दूसरी पत्नी थी। कुछ वर्ष पहले ही गोपाल ने उसे अपनाया था।
नही थी कोई संतान
खबर के अनुसार गोपाल अग्रवाल को प्रथम पत्नी से कोई संतान नहीं हुई थी। बाद में वह अतीत का हिस्सा बन गई। उसने अगली पीढ़ी की प्रत्याशा में भावना को अपनाया। लेकिन इससे भी कोई संतान नही हुई। माना जा रहा है कि घटना का कनेक्शन इससे भी हो सकता है।