
जांजगीर। चांपा शहर में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपी सहित 2 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। बारात में नाचने के दौरान विवाद हुआ था और चाकू के हमल से इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई थी। नाबालिगों को किशोर न्यायालय पेश के बाद बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।
पुलिस के अनुसार थाना चांपा क्षेत्र के ज्ञान गंगा स्कूल के पास भैंसा बाजार चांपा के पास मोहन केंवट की शादी के दौरान नाचने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी मनोज उर्फ गोलू मांझी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रामधन पटेल व साहिल पटेल को लात-घूसे के बाद चाकू से हमला कर दिया। हमले में रामधन और साहिल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय जांजगीर में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रायपुर अस्पताल रेफर किया गया। जहां रामधन की इलाज के दौरान 18 फरवरी को सुबह मौत हो गई। अस्पताल से दस्तावेज मिलने पर मामले में अन्य धारा जोड़ा गया। इसके बाद तत्काल आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित की गई। गठित टीमों के द्वारा आरोपी को धरदबोचा गया। जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में शामिल 2 नाबालिग को किशोर न्यायालय पेश के बाद बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 361 (3) 118 (2) 100, 101 (23) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए घटना स्थल के आसपास के मोहल्ले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। साथ ही असामाजिक व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है अपराधियों के हौसले पस्त करने, कानून का भय बनाए रखने के लिए पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला गया। इस दौरान आरोपी कहते रहे कि अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।