बैकुण्ठपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के भाजपा समर्थित उम्मीद्वारों की घोषणा की गई। जनपद क्षेत्र जगतपुर से ललिता खाखा, गदबदी से रानू सिंह, सलका से सुनिता चेरवा, नरकेली से सनमत राजवाड़े, बरपारा से सोनी राजवाड़े, कदमनारा से शिवभजन सिंह शाडिल्य, बुड़ार से आष्टी तिर्की, कटकोना से हुकुम साय, बरदिया से चन्द्रकली राजवाड़े, गिरजापुर से रामबाई, बंजारीडांड़ से जगनारायण सिंह, जिल्दा से प्रवेश सिंह, पोड़ी से अशोक जायसवाल, बारी से मीना मरकाम, बैमा से ओमप्रकाश सिंह, चिरमी से कृष्णकला के नामों की अधिकृत घोषणा की गई।