पंजाब। इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब के संगरूर जिले से आई है। संगरूर में जहरीली शराब के कहर बरपाने की खबर है। यहां जहरीले पेय पदार्थ पीने से लोगों की मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक जहरीले पेय पदार्थ के सेवन से चार लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। बताया गया है कि चारों पीडि़त दोस्त थे। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उसे यह शराब कहां से मिली, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह गांवों में बिकने वाली शराब ही पीता था। बताया जाता है कि चारों दोस्त रात में एक साथ शराब पी रहे थे। रात को वह घर जाकर सो गया, लेकिन सुबह नहीं उठा। मृतकों में दो लोगों की उम्र 32-32 साल, एक की 42 साल और एक की 50 साल है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.