सक्ती। जनपद पंचायत सक्ती का ग्राम पंचायत बेल्हाडीह में एक ऐसा ग्राम पंचायत है। जहां पर काम बंद होने के बाद भी रोजाना कार्य दिखाकर मस्टररोल भरा जा रहा है। यहां तक ग्राम पंचायत में रविवार को भी मनरेगा का कार्य चलता है। यह हम नहीं कहा रहे है बल्कि इस ग्राम पंचायत के कागजी कार्रवाई व ऑनलाइन चढ़ाया गया मस्टररोल इस बात को क्यों कर रहा है। जिसकी शिकायत सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना से की गई है। आपको बता दे की इससे पहले भी इस ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच पति गंगाधर रात्रे व रोजगार सहायिका नागेश्वरी साहू के ऊपर भ्रष्टाचार व शासकीय राशि को गबन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया गया था, मगर सरपंच पति गंगाधर रात्रे व नागेश्वरी साहू की पहुंच होने से कार्रवाई नहीं हुई। इससे आज तक मामले की जांच तक नहीं हो पाया है। इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने फिर कलेक्टर से शिकाय कर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत बेल्हाडीह के सरपंच पति गंगाधर रात्रे पशु चिकित्सा अधिकारी है। पोस्टिंग बाराद्वार नगर पंचायत में है। आपको बता दे की ग्राम पंचायत बेल्हाडीह के पंचायत सचिव भी आपने कर्तव्यों को लेकर लापरवाह नजर आते है। कभी भी पंचायत में कार्यालयीन दिवस पर पहुंचते ही नहीं हैं और आते भी है तो पंचायत में बैठकर कार्य नहीं करते हैं। इससे ग्रामीणों को कामकाज को लेकर भटकना पड़ता है। इस संबंध में कई ग्रामीण शिकायत कर चुके है। कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।