कोरबा। नशे में धुत्त होकर दुपहिया वाहन चलाते हुए सडक़ हादसे का दावत दे रहे तीन बाइकर्स के विरूद्ध सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 185 भादवि के तहत कार्रवाई करते हुए उनके वाहन को जब्त कर कोरबा न्यायालय विचारण के लिए पेश किया है। चालकों से प्रति वाहन 10-10 हजार रुपए शासन द्वारा जुर्माना कोर्ट द्वारा वसूला गया है। चालकों में राताखार निवासी शिव कुमार पटेल, दिलीप दास महंत निवासी सीतामणी तथा विमल पटेल निवासी सलिहाभाठा के उपर कार्रवाई की गई है। आगे इस तरह की कार्रवाई सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा टीआई नितीन उपाध्याय के निर्देशन एवं एएसआई अजय सिंह ठाकुर तथा आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता व स्टाफ के निर्देशन में जारी रहेगी। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने अवैध नशा करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिएहैं।